चंदौलीः उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरों सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई, जिससे उसपर सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य आठ घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया बुधवार रात शिकारगंज इलाके के ताजपुर निवासी कमलेश के पुत्र को सांप ने काट लिया था। इलाज कराने के बाद परिजन बोलेरो से घर वापस जा रहे थे।
इसी दौरान अहरौरा मार्ग पर मुजफ्फरपुर गांव के निकट अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बोलेरो में ताजपुर निवासी 35 वर्षीय रामू और बलिया खुर्द के 45 वर्षीय अवधेश कुशवाहा की मृत्यु हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया दिया गया । बाद में गंभीर रुप से घायल छह लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।