राष्ट्र चंडिका सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड रामनगर कॉलोनी में भोमा के युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। खड़क सिंह ठाकुर का मकान किराए से लेकर रह रहा था कोई दूसरा व्यक्ति उसके मकान में युवक जितेंद्र चक्रवर्ती निवासी भोमा को डूंडा सिवनी पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मौके स्थल से युवक युवती को किया गिरफ्तार. सूत्र बताते हैं कि इसी क्षेत्र में और भी जगह इस प्रकार के कृत्य किए जा रहे हैं ऐसी कार्यवाही को देख कर कुछ दिन के लिए यह कार्य बंद हो जाएंगे और जैसे-जैसे जब जाएंगे तो उन्हें यह कार्ड चालू हो जाएगा.
